Logo
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानी नाबार्ड ने ऑफिस अटेंडेंट और ग्रुप सी के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 108 पदों  को भरा जाएगा।

NABARD Recruitment : नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानी नाबार्ड ने ऑफिस अटेंडेंट और ग्रुप सी के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 108 पदों  को भरा जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। लास्ट डेट 21 अक्टूबर तय की गई है। उम्मीदवार नाबार्ड का आधिकारिक वेबसाइट- https://www.nabard.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क
बता दें, SC/ST/PwBD/EWS के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है, लेकिन उन्हें 50 रुपये का सूचना शुल्क जरूर देना होगा। वहीं, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 400 रुपए जमा करना होगा। इसके साथ ही 50 रुपए का सूचना शुल्क भी उन्हें देना।  

योग्यता 
इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा 
ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 30 साल तय की गई है, वहीं, एसटी, एसटी को उम्र सीमा में छूट भी दी गई है। 

चयन प्रक्रिया और सैलरी
नाबार्ड में ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवारों का चयन 2 चरण की परीक्षा पास करने के बाद किया जाएगा, जिसमें एक ऑनलाइन एग्जाम और एक लैंग्वेज प्रॉफिसिएंसी टेस्ट पास करना होगा। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन

  • NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट-https://www.nabard.org/ पर जाना होगा। 
  • फिर Nabard Office Attendant Recruitment लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब new registration पर क्लिक कर जरूरी डिटेल्स भरें। 
  • उसके बाद खुद को Registered कर दें। 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए Credential ID लॉगिन करें। 
  • इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स को बताए गए फॉर्मेट में अपलोड कर दें। 
  • मांगी गई सभी जानकारी वैरिफाई कर आवेदन पत्र को जमा कर दें। 
5379487