Logo
ग्वालियर से एक अनोखा मामले सामने आया है। ग्वालियर में बिहार की रहने वाली एक युवती अपने चाची को पूरक परीक्षा में पास कराने के चक्कर में जेल पहुंच गई। युवती का नाम पल्लवी है जिसके खिलाफ धारा 419, 420 468 और 3/4 परीक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

MP Crime News: ग्वालियर से एक अनोखा मामले सामने आया है। ग्वालियर में बिहार की रहने वाली एक युवती अपने चाची को पूरक परीक्षा में पास कराने के चक्कर में जेल पहुंच गई। युवती का नाम पल्लवी है जिसके खिलाफ धारा 419, 420 468 और 3/4 परीक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

बिहार की रहने वाली है आरोपी
बिहार में मधेपुरा के धरगुरिया गांव की रहने वाली कविता ग्वालियर के डीएलएड प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही थी। परीक्षा में एक विषय में कविता सप्लीमेंट्री आ गई। सप्लीमेंट्री परीक्षा में फैल होने की डर से अपने भतीजी को परीक्षा में शामिल करा दिया। भतीजी भी चाची को पास कराने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाई। पुलिस ने भतीजी पल्लवी को पकड़कर थाने ले आई और संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। 

परीक्षा केंद्र पहुंचकर पल्लवी अपनी चाची के स्थान पर परीक्षा देने लगी, उसी दौरान परीक्षा केंद्र अध्यक्ष शिव ओम सक्सेना को संदेह हुआ। संदेह होने पर जांच पड़ताल की गई। जिसमें पल्लवी का फोटो कविता के साथ मैच नहीं कर रहा था। इसके बाद हस्ताक्षर भी करवाए जो मुख्य परीक्षार्थी से अलग थे। इस दौरान पल्लवी को परीक्षा देने से मना कर दिया गया और इस घटना की सूचना मुरार थाना पुलिस को दी गई। 

पुलिस के बुलाने पर भी चाची नहीं पहुंची
पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ने के बाद चाची को बुलाने की कोशिश की लेकिन चाची ग्वालियर नहीं पहुंची। भतीजी और चाची को यह बिल्कुल भी अंदाजा न रहा होगा कि जेल की हवा खाना पड़ सकता है। पल्लवी मंगलवार 16 जनवरी को ग्वालियर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरार क्रमांक-1 में परीक्षा देने के लिए शामिल हुई थी।

कोर्ट ने भेजा जेल 
नकली परीक्षार्थी पल्लवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आई। परीक्षा केंद्र अध्यक्ष शिवओम सक्सेना की शिकायत पर पल्लवी के खिलाफ धारा 419, 420 468 और 3/4 परीक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी पल्लवी को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। 

5379487