Logo
PM Shri Tourism Air Service  Bhopal: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार 13 जून को भोपाल एयरपोर्ट से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। जो भोपाल से जबलपुर के बाद रीवा और सिंगरौली भी जाएगी। सीएम ने टिकट काउंटर का भी शुभारंभ किया।  

PM Shri Tourism Air Service  Bhopal: मध्यप्रदेश में गुरुवार से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे भोपाल एयरपोर्ट से फ्लैग ऑफ कर जबलपुर के लिए पहली फ्लाइट रवाना की। इस दौरान प्रदेशवासियों को शुभकानाएं देते हुए कहा, सरकार का यह प्रयास क्रांतिकारी साबित होगा। पर्यटन के साथ उद्योग व व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के जरिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली शहर आपस में कनेक्ट होंगे। यात्री बेहद कम समय में इन शहरों का सफर कर सकेंगे।

वीडियो देखें...

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल एयरपोर्ट में जबलपुर जाने वाली जिस एयरक्राफ्ट को हरी झंडी दिखाई है। वह जबलपुर से रीवा और फिर रीवा से सिंगरौली जाएगा। इसके बाद वहां से रीवा जबलपुर होते हुए शाम 4 बजे के करीब पुन: भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेगा। CM मोहन यादव ने इस दौरान टिकट काउंटर का भी शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी, प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला, प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम डॉ. इलैया राजा टी, अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड बिदिशा मुखर्जी भी मौजूद रहे।  

ऐसे जुड़ेंगे शहर

  • रीवा सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को जबलपुर, भोपाल और इंदौर से जुड़ेगा।
  • ग्वालियर सप्ताह में 2 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल-उज्जैन और शनिवार को भोपाल से जोड़ा जा रहा है। 
  • उज्जैन को सप्ताह में 3 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, बुधवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं रविवार को इंदौर, भोपाल से जोड़ा जाएगा। खजुराहो सप्ताह में 1 दिन शुक्रवार को भोपाल व जबलपुर से जोड़ा जाएगा। 

ऐसे करें टिकट बुक 
पर्यटन एवं संस्कृति के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया, इंदौर-भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा टिकट ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। फ्लाई ओला वेबसाइट www.flyola.in पर  जाकर बुकिंग कर सकते हैं। यहां ऑफर, शेड्यूल और किराए से जानकारी भी मिल जाएगी। प्रदेश के 8 शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा गया है। जल्द ही इसका विस्तार कुछ और शहरों तक किया जाएगा। 

किराया वंदे भारत के बराबर 
डिस्काउंट ​​​​​​के बाद एयर टैक्सी का किराए ​वंदे भारत ट्रेन के आसपास होगा। भोपाल से इंदौर वंदे भारत ट्रेन से जाएंगे तो एग्जीक्यूटिव कार (ईसी) का किराया 1600 रुपए है, जबकि एयर टैक्सी के 2062 रुपए चुकाने होंगे। 30 दिन बाद यह किराया दोगुना हो जाएगा। हालांकि, कुछ उड़ानों का किराया अब भी अधिक है। अस पर बताया गया कि स्टॉप अधिक और 6 सीटर एयरक्राफ्ट होने की वजह से है। 

प्रस्तावित किराया 

शहर  किराया
भोपाल से इंदौर  2062.50 
इंदौर से जबलपुर 4875 
जबलपुर रीवा 2625
भोपाल से रीवा  5737.50
इंदौर से रीवा 4500
रीवा से भोपाल  3600
रीवा से इंदौर 4837.50
जबलपुर से इंदौर 3262.50

 

5379487