Logo
राजधानी स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में फिर एक बार भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन सौंपा है।

भोपाल ( संजीव सक्सेना)। राजधानी स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में फिर एक बार भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन सौंपा है। आरजीपीवी में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।

कार्रवाई की मांग
बताया कि वर्ष 2015 में विवि द्वारा आउटडोर व इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए 16.50 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। वर्ष 2019 में इसे बढ़कर 19.16 करोड़ रुपए कर दिया गया। सीपीए को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई और सीपीए ने उक्त कार्य के लिए कुल 23.50 करोड़ का व्यय उल्लेखित किया है, जबकि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अब भी निर्माण अधीन है। स्पोर्ट्स कंपलेक्स की डीपीआर से पता चलता है कि डीपीआर में वर्णित आउटडोर स्टेडियम का आज दिन तक निर्माण नहीं हुआ है।

ये  भी पढ़ें- Bhopal Metro: इंदौर मेट्रो की टेस्टिंग पूरी, अब भोपाल की बारी; जनवरी तक पूरे होंगे अधूरे काम  

वहीं इनडोर स्टेडियम की वुडन फ्लोरिंग के स्थान पर निम्न स्तरीय प्लास्टिक का उपयोग किया गया है और कोटेशन में दर्शाए  गए 10 एग्जॉस्ट फैन के स्थान पर एक भी एग्जॉस्ट फैन नहीं लगा है। विवि में एक बार फिर भ्रष्टाचार के ऐसे मामले को लेकर अभाविप ने मांग की है कि संबंधित विषय की संपूर्ण जांच कर सभी तत्कालीन तथा वर्तमान में मौजूद दोषियों के खिलाफ  उचित कार्यवाही की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
 

5379487