Seoni Road Accident: सिवनी में रविवार को रफ्तार का कहर देखा गया। यहां फर्राटे भरती एंबुलेंस ने पहले एक युवक को टक्कर मारी। इसके बाद वाहन बिजली के पोल से टकराकर सड़क से नीचे उतर गया। हादसे में एंबुलेंस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 साल का मासूम भी शामिल है।
हादसा जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र में हुआ। आंध्रप्रदेश के कुरनूल से एंबुलेंस उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जा रही थी, जिसमें 8 लोग सवार थे। जबलपुर रोड स्थित धारापाठा गांव के पास एंबुलेंस के ड्राइवर ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में युवक घायल हो गया, लेकिन इसके बाद एंबुलेंस सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। पोल से टक्कर के बाद एंबुलेंस रोड से नीचे उतर गई।
इसे भी पढ़ें: खरगोन में भीषण हादसा: सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार बस खाई में गिरी, 4 यात्रियों की दर्दनाक मौत
लखनादौन थाना प्रभारी केपी ध्रुर्वे के मुताबिक, प्रतिमा देवी (35) बेतिया (बिहार), मुकेश शाह (36) रक्सौल (बिहार) और प्रिंस (4) बेतिया (बिहार) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुनील शाह (40) गोकुल (बिहार) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा लालू शाह, अनीश कुमार, शेख बाबू, और रंगलाल कुलस्ते घायल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।