Seoni tribal hostel video: मध्य प्रदेश में जनजातीय छात्रावास की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। एक शिक्षिका ने यहां मासूम छात्राओं को शिक्षित करने की बजाय उनसे पैरों की मालिश करवा रही थी। यह पूरा घटनाक्रम सिवनी स्थित शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। कांग्रेस ने मामले पर आदिवासी छात्राओं के शोषण का आरोप लगाते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। 

उमंग सिंघार ने तंत्र पर उठाए सवाल 
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर सरकार निशाना साधा है। लिखा-सिवनी के आदिवासी छात्रावास में मासूम बच्चियों से पैरों की मालिश करवाने की यह घटना बेहद शर्मनाक है। पैर दबवाने वाली सुजाता मरके निलंबित हो चुकी हैं, इसके बावजूद नियम विरुद्ध तरीके से उनकी प्रतिनियुक्ति ट्राइबल विभाग में की गई है। आदिवासी छात्रों का यह शोषण कब रुकेगा? मोहन सरकार को दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करे। 

शिकायत करने पर अभिभावकों पर भड़की शिक्षिका 
वीडियो में शिक्षिका कुर्सी में बैठी दिख रही है। जबकि, छात्राएं टेबल के नीचे बैठकर उनके पैर दबा रही हैं। वीडियो वायरल होने पर छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचे और जब शिक्षिका से इस बारे में सवाल किया तो वह अपनी गलती मानने की बजाय अभिभावकों पर ही भड़क गईं। घटना से इनकार करते हुए कहा, जिससे शिकायत करना हो कर दो, मेरा कुछ नहीं होने वाला।