Logo
Jabalpur Gambling Dispute: जबलपुर जिले के टिमरी गांव में कुंजन और चंदन पाठक सहित 4 की हत्या से आक्रोश है। मंगलवार (28 जनवरी) को पाटन मार्ग पर चक्काजाम किया गया। जिसके बाद पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

Jabalpur Gambling Dispute: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना के विरोध में मंगलवार (28 जनवरी) को जबलपुर-पाटन मार्ग पर लोगों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारी उनके एनकाउंटर और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं।  

चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश दी, लेकिन बात नहीं बनी। जबलपुर सांसद आशीष दुबे, पनागर विधायक सुशील इंदु तिवारी, विधायक अभिलाष पांडेय सहित ब्राह्मण मंच के सैकड़ों पदधिकारी भी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया। 

जबलपुर के पाटन क्षेत्र स्थित टिमरी गांव में सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर साहू और पाठक परिवार आमने सामने आ गए। इस झगड़े में चार लोगों की तलवार से हमलाकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार सुबह उनके शव गांव पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए और जबलपुर-पाटन मार्ग जाम कर दिया। 

टिमरी गांव के संजू साहू और मनोज साहू ने कुंजन पाठक और उनके भाई चंदन अनिकेत और समीर की हत्या की है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी पहले कुंजन पाठक की चाय दुकान पर हमला किया। इसके बाद चंदन और फिर जिम से लौट रहे अनिकेत व समीर पर भी हमला कर दिया। सभी की मौत हो गई है। 

5379487