Logo
MP Weather Update Today: मौसम विभाग ने गुरुवार, 5 सितंबर को गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, खंडवा, देवास, हरदा, श्योपुर, मुरैना, भिंड, खजुराहो और आगर मालवा में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में सिस्टम कमजोर पड़ गया है। इसलिए अगले तीन दिन तेज बारिश की उम्मीद कम है। गुरुवार को कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने श्योपुर मुरैना समेत कुछ जिलों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। 

मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर आगे बढ़ गया है। मानसून ट्रफ गुना, सिवनी से गुजर रही है। अगले 24 घंटे में यह सिस्टम भी कमजोर हो जाएगा। 8 सितंबर तक भारी बारिश नहीं होगी।

MP के इन जिलों में भी होगी बारिश  

  • मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुरुवार को गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, खंडवा, देवास, हरदा, श्योपुर, मुरैना, भिंड, खजुराहो और आगर मालवा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में आंधी और आकाशीय बिजली की भी आशंका है।
  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, धार, खरगोन महेश्वर, बुरहानपुर, शाजापुर, अशोकनगर, विदिशा, दमोह, बड़वानी, बालाघाट, निवाड़ी, टीकमगढ़, शिवपुरी, सागर में आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है। 
  • उज्जैन के महाकालेश्वर, बैतूल, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, ग्वालियर, दतिया और पन्ना जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

बुधवार को भोपाल समेत 4 जिलों में तेज बारिश, नदी उफानाई  

  • बुधवार को भोपाल समेत प्रदेश के 4 जिलों में तेज बारिश हुई। भोपाल में बुधवार सुबह तीखी धूप थी, लेकिन दोपहर में बारिश शुरू हो गई। रायसेन छिंदवाड़ा और सिवनी में भी तेज बारिश हुई है। गुना में मकान का छज्जा गिर जाने से वेदवती बाई राठौर की मौत हो गई। 
  • रायसेन जिले में स्थित हलाली डैम के दो गेट खोलने पड़े। डैम के कैचमेंट एरिया का लेवल फुल हो गया। दोनों गेट से 92.74 क्यूमैक्स पानी छोड़ा गया। हरदा जिले में अजनाल नदी उफान पर रही। इसमें पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। 

MP में अब तक 35.4 इंच बारिश
मध्य प्रदेश में 21 जून से मानसून एक्टिव है। जून, जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश हुई। सितंबर में भी बारिश का दौर जारी है। यही कारण है कि अब तक मप्र में 35.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की सामान्य बारिश से 2 इंच कम है। सर्वाधिक 47.19 इंच मंडला जिले में गिरा है। सिवनी में 46.17 इंच बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश वाले जिलों में मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, भोपाल, नर्मदापुरम, सीधी, श्योपुर, डिंडौरी, रायसेन और सागर शामिल हैं।

5379487