Maharashtra: जलगांव जिले के पचोरा रेलवे स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। बुधवार (22 जनवरी) को ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने के कारण 12 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि, 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है। यह घटना तब हुई, जब कुछ यात्रियों ने संभावित आग लगने की आशंका जताई, जिससे अन्य लोग डर के मारे चलती ट्रेन से कूद गए। उनमें से कुछ लोग बगल की पटरी पर जा गिरे, जहां से उसी समय गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

आपातकालीन सहायता प्रदान करने और घटना की जांच करने के लिए अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हताहतों की संख्या की पुष्टि करने और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरे थे कुछ यात्री
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई आ रही थी। तभी चेन पुलिंग कर कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए। इस बीच दूसरी तरफ से आई कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में वह लोग आ गए। रेलवे अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा रही है।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जलगांव जिले के पाचोरा रेलवे स्टेशन के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ लोगों की जान चली गई, बहुत दुखद है। मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

सीएम ने बताया कि मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जिला कलेक्टर कुछ ही देर में वहां पहुंचेंगे। पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय में काम कर रहा है और घायलों के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था की जा रही है। 8 एंबुलेंस भेजी गई हैं।