Maharashtra: जलगांव जिले के पचोरा रेलवे स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। बुधवार (22 जनवरी) को ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने के कारण 11 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि, 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है। यह घटना तब हुई, जब कुछ यात्रियों ने संभावित आग लगने की आशंका जताई, जिससे अन्य लोग डर के मारे चलती ट्रेन से कूद गए। उनमें से कुछ लोग बगल की पटरी पर जा गिरे, जहां से उसी समय गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
आपातकालीन सहायता प्रदान करने और घटना की जांच करने के लिए अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हताहतों की संख्या की पुष्टि करने और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
#WATCH | Jalgaon, Maharashtra: 11 people died and 5 others were injured as the passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express in Pachora of Jalgaon district.
— ANI (@ANI) January 22, 2025
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/RZHFhsUZpz
चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरे थे कुछ यात्री
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई आ रही थी। तभी चेन पुलिंग कर कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए। इस बीच दूसरी तरफ से आई कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में वह लोग आ गए। रेलवे अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा रही है।
Jalgaon, Maharashtra: A false fire alarm in the Pushpak Express at Paranda Railway Station caused panicked passengers to jump off the train. Tragically, several were run over by the Karnataka Express passing on another track https://t.co/Gs3RGOnksa pic.twitter.com/lmIHkE6IKb
— IANS (@ians_india) January 22, 2025
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जलगांव जिले के पाचोरा रेलवे स्टेशन के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ लोगों की जान चली गई, बहुत दुखद है। मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
Deeply saddened by the tragic loss of lives in an unfortunate incident near Pachora in Jalgaon district. My deepest condolences to the affected families. 🙏
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 22, 2025
My colleague Minister Girish Mahajan and the Superintendent of Police are already at the site, with the District Collector… https://t.co/MbS8rCdzDu
सीएम ने बताया कि मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जिला कलेक्टर कुछ ही देर में वहां पहुंचेंगे। पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय में काम कर रहा है और घायलों के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था की जा रही है। 8 एंबुलेंस भेजी गई हैं।