Maharashtra ambulance Blast: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक दर्दनाक हादसा टल गया। एक गर्भवती महिला एम्बुलेंस में हुए धमाके में बाल-बाल बच गई। दरअसल, महिला को ले जा रही एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। देखते-देखते ही एम्बुलेंस धू-धू कर जल उठी। हादसे के वक्त एम्बुलेंस में गर्भवती महिला और का परिवार भी बैठा था। हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह घटना जलगांव के दादावाड़ी इलाके के पास नेशनल हाईवे पर हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में थोड़ी देर के लिए डर कायम हो गया।
एम्बुलेंस में आग लगने की क्या रही वजह
जानकारी के मुताबिक, एम्बुलेंस जलगांव जिला अस्पताल जा रही थी, तभी अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। एम्बुलेंस में आग लग गई। ड्राइवर ने तुरंत एम्बुलेंस रोककर सभी सवारियों को बाहर निकलने को कहा। ड्राइवर ने आसपास के लोगों को भी सतर्क किया। सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले गया। देखते-देखते ही एम्बुलेंस में भीषण आग लग गई और कुछ ही मिनटों में पूरी एम्बुलेंस आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही देर बाद धमाके की जोरदार आवाज भी सुनाई दी।
Watch: A fire broke out in an ambulance carrying a pregnant woman in Jalgaon, Maharashtra. The fire caused an oxygen cylinder inside the ambulance to explode. The blast shattered windows of nearby houses in the Dadvadi area pic.twitter.com/uMBfhC8Tj1
— IANS (@ians_india) November 14, 2024
विस्फोट का वीडियो हुआ वायरल
एम्बुलेंस में विस्फोट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एम्बुलेंस में आग किस तरह फैल गई और विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गई। इस धमाके के कारण आसपास के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उत्तर प्रदेश में भी हुई थी ऐसी घटना
एक ऐसा ही हादसा पिछले महीने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था, जहां एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एम्बुलेंस में आग लग गई थी। चालक ने जैसे ही धुआं देखा, वह एम्बुलेंस से बाहर निकल आया। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट होने से एक राहगीर घायल हो गया था।
समय रहते बचाई गई महिला की जान
जलगांव के इस हादसे में समय रहते एम्बुलेंस ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लिया। उसने न केवल सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि लोगों को भी इस घटना से दूर रहने के लिए सतर्क किया। उसकी इस सावधानी से एक बड़ा हादसा टल गया। गर्भवती महिला और उसका परिवार सुरक्षित है और घटना की वजह से स्थानीय लोग ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं।
पुलिस एम्बुलेंस विस्फोट की जांच में जुटी
घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि एम्बुलेंस को लेकर अभी कई तथ्य सामने आने बाकी हैं। इस तरह की घटनाओं के बाद एम्बुलेंस के रखरखाव और ऑक्सीजन टैंकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में जानकारी ले रही है।