Nagpur Audi Car Accident: नागपुर में हिट एंड रन का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकते बावनकुले की तेज रफ्तार ऑडी (Audi) कार से कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। हादसा नागपुर के रामदासपेठ इलाके में रविवार देर रात हुआ। पुलिस ने कार के ड्राइवर और इसमें बैठे एक दूसरे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
कार में पांच लोग सवार थे
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन मौके से फरार हो गए, जिनमें संकते बावनकुले भी शामिल था। हादसे के वक्त गाड़ी में बैठे सभी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि ऑडी में सवार सभी लोग शराब के नशे में धुत्त थे। हालांकि, अभी ड्राइवर और इस मामले में गिरफ्तार दूसरे आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट आनी बाकी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे बड़ा एक्सीडेंट: मंदसौर में स्कॉर्पियो और पिकअप की टक्कर, 3 दोस्तों समेत 4 की मौत
हादसे में दो बाइक सवार घायल
रविवार रात करीब 1 बजे नागपुर के रामदासपेठ इलाके में ऑडी (Audi) कार ने पहले जितेंद्र सोनकांबले की कार को टक्कर मारी। इसके बाद एक बाइक सवार से टक्कर हुई। उस बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। इसके बाद ऑडी (Audi) ने कई दूसरी गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑडी कार बेहद ही तेज रफ्तार में थी। यह कार नागपुर के मांकापुर इलाके की ओर जा रही थी।
@BJP4Maharashtra president @cbawankule's son fled after his Audi hit multiple vehicles in Nagpur's Ramdaspeth area at 1 AM on Monday. He was among five people returning from a beer bar in Dharampeth.
— IWC Maharashtra (@IWCMaharashtra) September 10, 2024
But, he won't get caught... Bet!#NagpurAudiAccident#HitAndRun#Maharashtra pic.twitter.com/ZGWDgoCzrW
लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज
इस मामले में जितेंद्र सोनकांबले की शिकायत पर कार से टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है।चालक अर्जुन हावरे और रोनित चित्तमवार पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया। हालांकि, बाद में दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। मामले की जांच चल रही है। लेकिन, कार ड्राइवर और दूसरे कार सवार को जमानत मिलने पर स्थानीय लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
चंद्रशेखर बावनकुले ने दी प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया से बातचीत में यह बात मानी की हादसे में शामिल ऑडी (Audi) कार बेटे संकते के नाम पर रजिस्टर्ड है। चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पुलिस को निष्पक्ष और बिना किसी भेदभाव के जांच करनी चाहिए। जो भी दोषी पाए जाएं, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मैंने पुलिस अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कानून सबके लिए समान होना चाहिए।
माझ्या मुलाच्या नावे ती गाडी आहे. या अपघाताची पोलिसांनी निष्पक्षपणे पूर्ण चौकशी करावी, कुणालाही वेगळा न्याय लावू नये. जे कुणी दोषी असतील त्यांच्यावर गुन्हे दाखल व्हावेत, त्यांच्यावर कारवाई व्हायला हवी. मी कुठल्याही पोलीस यंत्रणेशी बोललो नाही. न्याय सर्वांना सारखा असायला हवा मग… pic.twitter.com/EJuXHXOypd
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) September 9, 2024
बीयर बार से लौट रहे थे कार सवार
पुलिस ने घटना को लेकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह जानकारी मिली है कि कार में सवार सभी लोग एक बियर बार से लौट रहे थे। हादसे के बाद दो लाेग मौके पर ही रुके थे। इनमें ऑडी कार का ड्राइवर अर्जुन हावरे और रोनित चित्तमवार शामिल थे। सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों आरोपियों के खून के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं।