Logo
Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिला है। इसके चलते सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। मौसम विभाग ने आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया है।

Delhi Weather Today: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाड़ कंपाने देने वाली ठंड का दौर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह फिर कोहरा छाया रहा। दृश्यता भी काफी कम रही। घर से ऑफिस जाने वाले लोग सर्दी से ठिठुरते हुए नजर आए। ठंड का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए। कई लोग ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों में भी शरण ले रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

फ्लाइट्स और रेलवे पर असर

दिल्ली में घने कोहरे का असर ट्रेनों के बाद अब फ्लाइट्स पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। कई उड़ाने अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कई पैसेंजर्स सीट्स पर बैठे हुए इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। घने कोहरे की वजह से दिल्ली में लो विजिबिलिटी का सामना करना पड़ रहा है और कई ट्रेनें काफी लेट चल रही हैं तो कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में जनवरी में पांच ठंडे दिन और पांच शीत लहर वाले दिन महसूस किए गए, जो पिछले 13 सालों में सबसे अधिक है।

AQI बेहद खराब श्रेणी में दर्ज

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को शीत लहर की स्थिति के बीच राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 अंक को पार कर गया। केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर रख रही है और उसने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 3 के तहत सख्त प्रतिबंध लगाने से पहले कुछ दिनों तक इस पर नजर रखने का फैसला किया है। हालांकि, मौसम विभाग का सुझाव है कि आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार हो सकता है। 

5379487