Logo
Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले में रविवार की रात को एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। जिसके बाद से माहौल गरमा गया है। सोमवार, 7 अप्रैल को चाकूबाजी की घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन सड़कों पर विरोध जताने उतर गए हैं।

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले में रविवार की रात को एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। जिसके बाद से माहौल गरमा गया है। सोमवार, 7 अप्रैल को चाकूबाजी की घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन सड़कों पर विरोध जताने उतर गए हैं। फिलहाल पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद होकर समझाइश दे रहे हैं।

दरअसल, यह घटना आसींद थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार जूते-चप्पल की दुकान संचालक राकेश डांगी के साथ चाकूबाजी की घटना सामने आई। राकेश का दानिश पठान नाम के युवक से लेनदेन को विवाद चल रहा था। रविवार की रात जब राकेश घर पर खाना खा रहा था। इसी दौरान दानिश ने फोन कर पैसे देने के लिए चौराहे पर बुलाया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में 9 फ्लाईओवर की मंजूरी, ट्रैफिक दबाव होगा कम; समय भी बचेगी

भीलवाड़ा किया रेफर
राकेश फौरन अपने भाई मनीष के साथ वहां पहुंचा। इस दौरान दानिश और उसके दो-तीन साथियों ने राकेश पर चाकू से हमला कर दिया। बचाव करने आए मनीष के साथ भी मारपीट की गई। भाई ने इसकी सूचना आसींद थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल राकेश को आसींद अस्पताल ले गई। जहां से उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया।

आरोपी फरार
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। इसकी जानकारी जैसे ही सोमवार की सुबह लोगों और हिंदूवादी संगठनों को मिली तो सबका गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करा कर प्रदर्शन करने लगे। आसींद विधायक भी पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपियाों की गिरफ्तार की मांग की। कस्बे में चार थानों के एसएचओ, सीआई और पुलिस जाप्ता मौजूद है। एक संदिग्ध को हिरासत में भी ​लिया गया है। जिससे पूछताछ जारी है।

5379487