Rajasthan Road Accident: राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। इन हादसों में दो सगे भाई-बहन भी शामिल हैं। बुधवार (5 फरवरी) को हुई इन घटनाओं से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

दौसा: ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचला
पहला हादसा दौसा जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 18 वर्षीय पूजा बैरवा और 16 वर्षीय रोशन बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर उनके पिता महेश बैरवा और एक बच्चा भी सवार था, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जयपुर: महाकुंभ से लौट रही बस पलटी, 2 महिलाओं की मौत
दूसरी घटना पीपलखेड़ा गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेले से लौट रही एक स्लीपर बस पलट गई। इस हादसे में 50 वर्षीय सुंदर देवी जाट और 65 वर्षीय भंवरी देवी शर्मा की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। इनमें से 4 घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है।

चोमू: पुल से गिरी स्कूल बस, 12वीं की छात्रा की मौत
तीसरा बड़ा हादसा जयपुर-बिकानेर नेशनल हाईवे-52 पर वीर हनुमान मार्ग के पास हुआ, जहां एक स्कूली बस पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में 18 वर्षीय कोमल डियोरा की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य छात्र घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।