Logo
Rajasthan To Mahakumbh Flight: राजस्थान से महाकुंभ के लिए स्पाइसजेट और एलाइंस एयरलाइंस के बाद अब इंडिगो एयरलाइंस ने भी सीधी फ्लाइट चलाने का फैसला लिया है।

Rajasthan To Mahakumbh Flight: जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस सीधी फ्लाइट शुरू की है। अब महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को एक और विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही किराया कम होने की भी उम्मीद है। यह राजस्थान से महाकुंभ जाने वाली चौथी फ्लाइट है।

राजस्थान से महाकुंभ के लिए स्पाइसजेट और एलाइंस एयरलाइंस के बाद अब इंडिगो एयरलाइंस ने भी सीधी फ्लाइट चलाने का फैसला लिया है। बढ़ते हुए यात्रियों की संख्या को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने इसकी शुरुआत की है। जो प्रतिदिन जयपुर से प्रयागराज के लिए चलेगी। हालांकि यह फ्लाइट कुंभ मेले तक ही संचालित की जाएगी। 

5 फरवरी से फ्लाइट शुरू
इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर से महाकुंभ के लिए सीधी फ्लाइट (फ्लाइट संख्या 6E - 5001) बुधवार (5 फरवरी) से 28 फरवरी तक संचालित होगी। जयपुर से प्रतिदिन सुबह 7 बजे उड़ान भरेगी जो 1 घंटे 20 मिनट में प्रयागराज पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: जयपुर विकास प्राधिकरण में 110 पदों के लिए होगी भर्ती, नियमों में संसोधन की तैयारी, जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव

28 फरवरी तक होगी संचालित
प्रयागराज से फ्लाइट संख्या 6E - 5019 प्रतिदिन जयपुर के लिए 28 फरवरी तक संचालित होगी। प्रयागराज से शाम 8 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी। जो 1 घंटे 20 मिनट में अपना सफर पूरा कर 10 बजकर 15 मिनट पर जयपुर प्रस्थान करेगी।

किराया कम होने की उम्मीद
वर्तमान में जयपुर से प्रयागराज के लिए लगभग 15 हजार रुपए से ज्यादा रुपए किराया है। ऐसे में उम्मीद है कि चौथी फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की शुरू होने के बाद किराए में भी कमी आएगी। अधिक जानकारी के लिए इंडिगो एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

5379487