Logo
Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले में एक नवजात बच्ची का शव मिला है, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची के शरीर को कुत्ते नोच रहे थे। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को एसके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। फिलहाल जांच की जा रही है। यह मामला कोतवाली थाना इलाके के नानी बीहड़ इलाके का है।

कोतवाली पुलिस थाने के ASI सोहनलाल ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। प्रथम दृष्टया शव नवजात बच्ची का लग रहा है, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। शव को एसके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाकर मुकदमा दर्ज किया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में इन युवाओं का बेरोजगारी भत्ता बंद होगा, अलवर में अकेले 473 लोगों को नहीं मिलेगा लाभ; जानें वजह

बच्ची के गड्ढे में गड़ी रहने की संभावना
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह टहलने गए छोटे बच्चों ने देखा कि कुत्तों का एक झुंड नवजात बच्ची को नोच रहा है। यह देखकर डरे हुए बच्चे घर जाकर अपने परिजनों को बताया। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया। इस दौरान देखा कि बच्ची के कुछ भाग को कुत्ते खा गए हैं। ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी ने बच्ची को करीब 2 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया हो।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से मैच्योर है। वह करीब 15 से 20 दिन की होगी। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का पता चल पाएगा।

5379487