Rajasthan Mausam: राजस्थान में मंगलवार, 21 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा, इसको लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी को कोई चेतावनी नहीं है। वहीं 22 जनवरी 2025 को कई जिलों में बादल गरजने के साथ ही बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश का मौसम सामान्य रहेगा। यानी की मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। दिन में धूप निकलेगी लेकिन शाम के बाद से थोड़ी ठंड बनी रहेगी। यही मौसम पूरे प्रदेश यानी की पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में रहेगा।
22 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 22 जनवरी को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार अलवर, भरतपुर, दौसा, उदयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ के जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद से प्रदेश के कई संभागों में घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
प्रदेश के पिछले 24 घंटे के मौसम की अगर बात की जाए तो पाली जवाई बांध में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रहा। जबकि सबसे अधिक तापमान डूंगरपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी के मौसम में किसी प्रकार के परिवर्तन का पूर्वानुमान नहीं है।