Jodhpur Fire: जोधपुर के पाल बालाजी में भीषण आग लग गई। जिसकी जद में कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। सूचना पाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम किया लेकिन तब तक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं।
बेचारे गरीबों की बस्ती जल गई
— Arvind Chotia (@arvindchotia) April 1, 2025
जोधपुर में पाल रोड पर झुग्गी बस्ती में बिजली से आग लगी और फैल गई। पुलिस और दमकल कर्मियों ने आज तो बुझा दी लेकिन चपेट में आई झुग्गियां खाक हो गई। आसपास के लोग बताते हैं कि झुग्गियों में बिजली के तारों से सीधे बिजली ली जा रही थी और इसी से आग लग गई। pic.twitter.com/OqeRxTJcXF
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। मौके पर भारी भीड़ मौजूद हो गई। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के बाद जांच में जुट गई।
बिजली की वजह आई सामने
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार झुग्गी बस्ती में बिजली की वजह से आग लगी, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले ली। पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन चपेट में आई झुग्गियां खाक हो गई। वहीं झुग्गियों में बिजली के तारों से सीधे बिजली लेने की जानकारी सामने आ रही है। जिसकी वजह से आग लगी।