Food Security Scheme: राजस्थान सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का राशन रोक दिया है। 31 जनवरी तक प्रदेश में करीब 34 लाख लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे लोगों को फरवरी महीने में राशन नहीं मिलेगा। 

बता दें, केन्द्र सरकार के निर्देश पर पिछले दो साल से खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी कराई जा रही है। इस दौरान प्रदेश के 10 से 60 साल की आयु वर्ग के करीब 34 लाख उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनुसार ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के खाद्य सुरक्षा कार्ड को पॉश मशीनों पर लॉक कर दिया है। जिसके बाद अब लाखों उपभोक्ताओं को सरकारी गेहूं का लाभ नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें: जयपुर से महाकुंभ के लिए एक और डेली फ्लाइट शुरू: किराया भी होगा कम; जानें समय

10 साल से कम आयु के बच्चों की नहीं होगी ई-केवाईसी
राज्य सरकार ने 10 साल की आयु से छोटे और 60 साल से ऊपर के लोगों को ई- केवाईसी की बाध्यता से दूर रखा है। बता दें, खाद्य सुरक्षा कार्ड बनने के बाद पहली बार ई-केवाईसी कराई जा रही है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामले विभाग के अनुसार किस जिलों में कितने राशन कार्ड ब्लॉक हैं। 

जिला संख्या
अजमेर 97768
अलवर 205662
बांसवाड़ा 121949
बारां 109393
बूंदी 36274
बाड़मेर 102223
भीलवाड़ा 107571
भरतपुर 107103
बाड़मेर 141943
चित्तौड़गढ़ 80492
चुरू 93217
दौसा 90119
धौलपुर 76407
श्रीगंगानगर 76748
हनुमानगढ़ 64776
करौली 78881
झुंझुनूं 97198
जोधपुर 195051
कोटा 60340
नागौर 136424
पाली 113034
प्रतापगढ़ 45955
राजसमंद 91989
सवाई माधोपुर 66326
सीकर 165360
सिरोही 74717
जालौर 136536
टोंक 61512
झालावाड़ 58562
जैसलमेर 29393
उदयपुर 272294
जयपुर 181190