जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछली सरकार में शुरू की गईं सभी योजनाएं आगे भी चलाए जाने का आश्वासन दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल गठन में हो रही देरी और चिरंजीवी योजना के संचालन को लेकर सवाल उठाए थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जवाब दिया है।
गांव-गांव पहुंचेगी डॉक्टरों की टीम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 25 लाख तक मुफ्त इलाज कराए जाने की भी घोषणा की है। कहा, गांव-गांव तक डॉक्टरों की टीम पहुंचेगी। ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। हर गांव में चिकित्सक व जांच की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि बीजेपी सरकार कोई योजना बंद नहीं करने वाली।
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने SMS अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। pic.twitter.com/Maa9EYo4BZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2023