Logo
Jaipur-Agra NH Flyover: केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर 9 ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी दी है

Jaipur-Agra NH Flyover: केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर 9 ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी दी है। इस हाईवे पर लगातार सड़क हादसे काफी तेजी से बढ़ रहे थे। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। इसके लिए बजट भी 286.26 करोड़ रुपए का स्वीकृत किया गया है।

केंद्र सरकार से स्वीकृत मिलने के बाद जल्द ही नेशनल हाईवे प्राधिकरण फ्लाईओवर निर्माण के लिए टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया शुरू करेगा। यह फ्लाईओवर जयपुर जिले के कानोता से दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी मोड़ तक बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जेडीए ने की 160 फीट चौड़ी सड़क बनाने की तैयारी, शुरू किया डिमार्केशन; विरोध शुरू

9 ब्लैक स्पॉट पर ओवरब्रिज निर्माण स्वीकृत
दौसा सांसद मुरारीलाल मीना ने बताया कि नेशनल हाईवे 21 पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया था। इसके बाद सडक और परिवहन मंत्री नितिन गडकी से मिलकर ओवरब्रिज व अंडरपास निर्माण की मांग की गई। शीतकालीन सत्र में संसद में आवाज भी उठाई थी। जिसके बाद केंद्र सरकार से अब 9 ब्लैक स्पॉट पर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।

इन जगहों पर होगा निर्माण
मेहंदीपुर बालाजी मोड़ – 29.01 करोड़
मानपुर चौराहा – 31.77 करोड़
जीरोता कट – 34.57 करोड़
बांसखो फाटक – 32.41 करोड़
बस्सी चक – 29.18 करोड़
दौसा बाईपास तिवाड़ी हॉस्पिटल से कलेक्ट्रेट चौराहा – 60.94 करोड़
पुलिस लाइन चौराहा- 34.59 करोड़
कानोता बस स्टैंड – 33.78 करोड़

5379487