JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA ) ने आवासीय योजना लॉन्च करने के साथ ही आवेदन भी चालू कर दिया है। अगर आप भी फॉर्म भरना चाह रहे हैं तो यहां जानिए आवेदन संबंधित फार्म और सभी जानकारियां।
लॉटरी के माध्यम से होगा आवंटन
यह फॉर्म सभी आवेदकों के लिए है। जिसमें मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को भरकर आप भी आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आवंटन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: नए साल में जेडीए की धमाकेदार स्कीम का उठाएं लाभ, इन परिवारों को मिल रही विशेष छूट, ऐसे करें अप्लाई
यह फॉर्म आय प्रमाण पत्र के लिए है। जिसमें सभी वर्गों के लिए अलग-अलग फॉर्म दिए गए हैं। आवेदन करन के लिए आय प्रमाण पत्र का होना जरूरी है।
यह फॉर्म अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रमाण पत्र के लिए है। इसके अलावा एक और फॉर्म सैनिक की विधवा पत्नी के लिए है। जिसको भरकर इस आवासीय योजना का लाभ लिया जा सकता है।
इस शपथ पत्र को भरकर सैनिक के परिवार का कोई भी सदस्य योजना के लिए पात्र होगा।
यह फॉर्म सैनिक के परिवार को आरक्षित कोटे के लिए है।
यह फॉर्म दिव्यांगजन और अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए है। आवेदन करने लिए यह प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
निराश्रित भूमिहीन एकल महिला आवेदकों के लिए यह प्रमाण पत्र होना जरूरी है। वहीं इस योजना का ट्रांसजेंडर भी लाभ ले सकते हैं। इसके लिए प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। अगर आपके पास इनमें से कोई प्रमाण पत्र हो तो आप आवासीय योजना का लाभ लेने के पात्र हैं। ऑनलाइन आवेदन कर आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिसका आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।