Logo
Rajasthan Road Accident: उदयपुर में शुक्रवार को एक ट्रक टेंपो से जाकर टकरा गया। जिसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं।

Rajasthan Road Accident: उदयपुर में शुक्रवार को एक ट्रक टेंपो से जाकर टकरा गया। जिसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। यह हादसा नेशनल हाईवे एनएच-27 पर गोगुंदा-पिंडवाड़ा का है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर टैंपो से जाकर भिड़ गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि टैंपो में बैठी सवारियां उछलकर बाहर गिर गईं और टैंपो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

ये भी पढ़ें: पुलिसवाले के बेटे ने भीड़ में दौड़ाई थार, कई लोगों को मारी टक्कर; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में की तोड़फोड़

ट्रक का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
बता दें, नेशनल हाईवे पर मालवा का चौरा पुलिया के पास सालेरिया गांव से हाईवे पर आने के लिए सड़क पर कट बना हुआ है। टैंपो चालक भी इसी कट से हाईवे पर आया और देवला की तरफ जाने लगा। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रहा ट्रक उसे अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था।

टैंपो में सवार थे 14 लोग
जानकारी के अनुसार टैंपो में कुल 14 लोग सवार थे। जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हाईवे पेट्रोलिंग आफीसर भगवत सिंह झाला ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल होने की सूचना हमें मिली थी। जिसकी सूचना हमने पुलिस थाने में और अन्य टीम के सदस्यों को दी थी, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।

5379487