Logo
JDA Housing scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की गोविंद विहार कॉलोनी के लिए लोग सबसे ज्यादा आवेदन कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट लोगों की पहली पसंद है।

JDA Housing scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की गोविंद विहार कॉलोनी में भूखंड के लिए मंगलवार, 7 जनवरी 2025 तक कुल 17309 आवेदन किए जा चुके हैं। यह प्रोजेक्ट लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। जिसकी वजह से यहां सबसे अधिक आवेदन किए गए हैं।

बता दें, JDA ने जयपुर में 3 आवासीय योजनाएं लॉन्च की है। जिसमें गोविंद विहार कॉलोनी, अटल विहार और पटेल नगर कॉलोनी शामिल हैं। इसमें 2 स्कीम (गोविंद विहार कॉलोनी, अटल विहार) के लिए आवेदन भी लिए जा रहे हैं। लेकिन गोविंद विहार कॉलोनी के लिए भूखंड के कई गुना ज्यादा आवेदन आ रहे हैं। यह प्रोजेक्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यहां जानें गोविंद विहार में किस श्रेणी से कितने आवेदन आए।

ये भी पढ़ें: जेडीए ने जारी किया आवेदन फॉर्म, यहां जानें फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारियां

अब तक किस श्रेणी से कितने आवेदन
गोविंद विहार कॉलोनी में अब तक 17309 आवेदन पहुंच चुके हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा अनारक्षित श्रेणी से 10609 आवेदन भरे गए हैं। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों ने 2549, एसटी वर्ग से 1988, एसटी वर्ग से 1797, पत्रकारों द्वारा 24, ट्रांसजेंडर-4, सैनिक एवं परिवार द्वारा 338 आवेदन किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: जेडीए की आवासीय योजना का इनको नहीं मिलेगा फायदा, जानें क्या है पात्रता की क्राइटेरिया

25 जनवरी तक भरे जाएंगे आवेदन
इस योजना के लिए 25 दिसंबर से आवेदन किए जा रहे हैं, जो 24 जनवरी तक भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 5 फरवरी को इसकी लॉटरी निकाली जाएगी। जिस आवेदनकर्ता का नाम लॉटरी में आएगा, उसके नियम एवं शर्तें पूरी करने पर भूखंड मिलेगा।

गोविंद विहार योजना में कुल 202 प्लॉट हैं जो ईडब्ल्यूएस के लिए 34, एलआईजी के लिए 55, एमआईजी 'बी' के लिए 48 और एचआईजी के लिए 65 प्लॉट आरक्षित किए हैं।

5379487