JDA Housing scheme Lottery: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) शुक्रवार, 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे अटल विहार योजना के लिए लॉटरी ड्रॉ निकाली है। अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन किया है तो अपना नाम चेक करें। नागरिक सेवा केंद्र जेडीए परिसर में आवंटित भूखंडों के भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा की गई है। लॉटरी की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।.

जेडीए की आवासीय योजना में आवेदन करने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है। क्योंकि आज अटल विहार कालोनी के लिए लॉटरी निकाली गई है। यह पहली बार हुआ है कि लॉटरी ड्रॉ को JDA के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम किया गया। जिसे आवेदक समेत सभी लोग बड़ी आसानी से घर बैठे देख पाए। 

ये भी पढ़ें: राजस्थान में एक और फोरलेन हाईवे का तोहफा: बढ़ते ट्रैफिक दवाब को देखते हुए केंद्र सरकार ने लिया फैसला, जाम से मिलेगा छुटकारा

ऑफिस जाने का झंझट खत्म
जेडीए की इस पहल से लोगों को बड़ी राहत मिली। क्योंकि लॉटरी रिजल्ट जानने के लिए पहले ऑफिस के चक्कर लगाना पड़ता था लेकिन इस बार ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ी। पूरी प्रक्रिया को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया।

284 भूखंड के लिए निकली लॉटरी
जेडीए की यह आवासीय योजना जोन-12, कालवाड़ रोड, चक पीथावास (नारी का बास) में विकसित की गई है। जिसमें कुल 284 भूखंड उपलब्ध हैं। इसकी आरक्षित दर 14,000 रूपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। जो रेरा पंजीकृत (RAJ/P/2023/2361) है। यह पूरी तरह से वैध और सुरक्षित है। यू ट्यूब चैनल पर लाइव लॉटरी की घोषणा को देख सकते हैं। www.youtube.com

  • 45 वर्ग मीटर तक के भूखंड – 43
  • 46-75 वर्ग मीटर तक के भूखंड – 99
  • 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखंड – 11
  • 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखंड – 96
  • 220 वर्ग मीटर से अधिक के भूखंड – 35