National Food Security Scheme: राजस्थान में फ्री का राशन ले रहे लोगों पर खाद्य विभाग की पैनी नजर है। अगर आप सक्षम हैं और मुफ्त का राशन ले रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। हाल ही में ऐसे कई लाभार्थियों को नोटिस देकर कार्रवाई करने का आदेश जारी हुआ है। इसलिए अपात्र परिवार 28 फरवरी से पहले अपना नाम हटवा लें।
खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटाने के लिए सरकार ने काफी समय से गिव-अप अभियान चलाया है। जिसमें सक्षम लोगों से स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची में से नाम हटवाने की अपील की है। क्योंकि प्रदेश में हजारों की तादात में ऐसे लोग हैं जो सक्षम होने के बावजूद भी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त राशन ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जेडीए की अटल विहार योजना के लिए निकली लॉटरी, फटाफट करें चेक; जानें किसकी चमकी किस्मत
28 फरवरी तक बढ़ी डेट
इसको लेकर जिला रसद अधिकारी लगातार जांच कर लोगों से अपील भी कर रहे हैं। साथ ही गिव-अप अभियान की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है। ताकि अगर कोई किसी समस्या की वजह से नाम नहीं कटवा पाया हो तो वह अब कटवा सकता है।
अलवर जिले में 37 परिवारों को मिली नोटिस
बता दें, अलवर जिले में जिला रसद अधिकारी ने अपात्र उपभोक्ताओं की पहचान कर 37 परिवारों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि अपात्र लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब तक गिव-अप अभियान के तहत कई परिवारों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटाए भी जा चुके हैं।
अपने से हटा सकेंगे नाम
गिव-अप अभियान के तहत नाम हटवाने की प्रक्रिया का आसान बनाने के लिए विभाग ने पहल की है। जिसके अनुसार अब अपात्र व्यक्ति खाद्य विभाग राजस्थान के पोर्टल की लिंक https://food.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक कर खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) से स्वत: हटने के लिए आवेदन कर सकते हैं।