Logo
IIFA Awards 2025: राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर इस साल बॉलीवुड की जगमगाहट से रोशन होने जा रही है। मार्च में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) के 25वें संस्करण का आयोजन जयपुर में किया जाएगा।

IIFA Awards 2025: राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर इस साल बॉलीवुड की जगमगाहट से रोशन होने जा रही है। मार्च में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) के 25वें संस्करण का आयोजन जयपुर में किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में भारतीय सिनेमा के कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे और शानदार प्रस्तुतियां देंगे।

बॉलीवुड सितारों की होगी महफिल
आईफा के इस सिल्वर जुबली समारोह में माधुरी दीक्षित, कृति सेनन, आर. माधवन, यो यो हनी सिंह, अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, बोमन ईरानी, रजत कपूर, मधुर भंडारकर, प्रिया मणि, रवि किशन, भूषण कुमार, गजराज राव, गुनीत मोंगा, किरण राव, शिल्पा राव, दीया मिर्जा, ईशा गुप्ता, कनिका ढिल्लों, राघव जुयाल, जायद खान, फरदीन खान, रणवीर शौरी समेत कई अन्य कलाकार अपनी उपस्थिति से इसे यादगार बनाएंगे।

ये भी पढ़ें: जयपुर में आयोजित होगा IIFA 2025: कार्तिक आर्यन करेंगे होस्ट; जानें तारीख और डीटेल्स

माधुरी दीक्षित और कृति सेनन की शानदार प्रस्तुतियां
माधुरी दीक्षित, जो आईफा के मंच पर पहले भी अपने यादगार डांस परफॉर्मेंस दे चुकी हैं, इस बार भी अपनी जादुई प्रस्तुति से लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं। उन्होंने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा,
"आईफा हमेशा मेरे करियर का एक खास हिस्सा रहा है। यह भारतीय सिनेमा के जादू को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का बेहतरीन अवसर है। जयपुर जैसी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से भरी जगह पर प्रस्तुति देना मेरे लिए गर्व की बात है।"

जादुई पल को शेयर करने के लिए उत्साहित: कृति सेनन
कृति सेनन भी इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, कि "आईफा की एनर्जी और भव्यता वाकई में बेजोड़ है। मैं इस मंच पर अपने कुछ बेहतरीन लम्हे बिता चुकी हूं और इस साल आईफा की सिल्वर जुबली को सेलिब्रेट करने का मौका मिल रहा है, यह मेरे लिए खास है। मैं जयपुर के दर्शकों के साथ इस जादुई पल को साझा करने के लिए उत्साहित हूं।"

जयपुर में होगा बॉलीवुड का जलवा
राजस्थान अपनी समृद्ध संस्कृति और भव्यता के लिए जाना जाता है। जयपुर में होने वाला यह इवेंट शहर की रॉयल्टी और भारतीय सिनेमा की भव्यता को एक साथ लेकर आएगा। रंगीन रोशनी, खूबसूरत मंच और बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी इसे और खास बनाएगी। बॉलीवुड प्रशंसकों के लिए यह मौका बेहद खास होगा, जहां वे अपने पसंदीदा सितारों को लाइव परफॉर्म करते देख सकेंगे। जयपुर के इस रंगीन शाम को बॉलीवुड के गीत, संगीत और डांस से रोशन किया जाएगा।

5379487