Logo
JDA Housing scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) जल्द शुरू करेगा 3 नई आवासीय स्कीम्स। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ऐलान किया। मकान का सपना देख रहे लोगों को फरवरी के आखिर में खुशखबरी मिलने की उम्मीद है।

JDA Housing scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने शुक्रवार (14 फरवरी) को अटल विहार योजना के लिए लॉटरी ड्रॉ निकाली। प्लॉट पाने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन जिन आवेदनकर्ताओं की लॉटरी में नाम नहीं निकला, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। जी हां, जयपुर में मकान बनाने का सपना JDA जरूर पूरा करेगा। लोगों ने JDA की आवासीय योजनाओं को लेकर जो उत्साह देखा गया, उसे ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार जल्द ही 3 और नए हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रहा है। यह जानकारी अटल विहार योजना के लॉटरी कार्यक्रम के दौरान UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दी है। उन्होंने कहा कि जयपुर की जनता को हम सस्ते और विवाद रहित प्लॉट देना चाहते हैं। आवेदन करने की तारीख भी फाइनल कर ली गई है। 

284 लोगों को ऐसे मिले प्लॉट 
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस दौरान अलग-अलग कैटेगरी के 284 प्लॉट आम जनता को आवंटित किए। साथ ही बताया कि राजस्थान सरकार के एक साल पूरे होने पर जेडीए ने 3 आवासीय योजनाएं लॉन्च की थी। शुक्रवार को लॉटरी के जरिए पात्र हितग्राहियों को भूखंड आवंटित किए गए। अब दो दिवसीय कैंप लगाकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

अब 20 और  24 फरवरी को लॉटरी 
UDH मंत्री खर्रा ने यह भी बताया कि 20 फरवरी को गोविन्द विहार और 24 फरवरी को पटेल नगर आवासीय योजना के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद जयपुर विकास प्राधिकरण 3 नई योजनाओं शुरू करेगा। ताकि, अन्य लोगों को भी जयपुर में सरकारी योजनाओं में प्लॉट लेने का मौका मिल सके। सूत्रों की मानें, नई स्कीम की रूपरेखा तैयार है। इसकी खुशखबरी 20 फरवरी को गोविन्द विहार और 24 फरवरी को पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी ड्रॉ के दौरान दी जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: जेडीए की अटल विहार योजना के लिए निकली लॉटरी, फटाफट करें चेक; जानें किसकी चमकी किस्मत

उचित कीमत पर विवाद रहित प्लॉट 
UDH मंत्री ने जेडीए की मंशा जाहिर करते हुए बताया कि राजस्थान सरकार जयपुर की जनता को उचित दरों पर विवाद रहित प्लॉट उपलब्ध कराना चाहती है। इसलिए एक के बाद एक हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं। जल्द ही जयपुर की तर्ज पर अन्य शहरों में भी शासकीय हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किए जाएंगे।  

5379487