JDA New Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) कीा जल्द ही जयपुर में 8 नई आवासीय योजनाएं लॉन्च होगी। जेडीए ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि 4 योजनाओं में ही 1200 से ज्यादा प्लॉट होंगे। इसके लिए मार्च के अंत तक आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। यहां जानें कौन सी योजना कहां प्रस्तावित है?
पहली योजना
जेडीए की पहली आवासीय योजना जोन-12 सीकर रोड पर रामपुरा डाबड़ी के ग्राम बैनाड़ दौलतपुरा के पास प्रस्तावित है। जिसमें स्कूल और खेल का मैदान भी होगा। इसमें कुल 357 प्लॉट हैं। जिसमें सामान्य श्रेणी के लिए 174, आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 95 और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए 88 प्लॉट आरक्षित हैं। इस योजना में रिसोर्ट, ग्रुप हाउसिंग, फ्लैट्स, कॉमर्शियल और रिटेल कॉमर्शियल के लिए प्लॉट हैं। साथ ही इसमें जोनल प्लान की 100 फीट और 160 फीट चौड़ी सड़क प्रस्तावित है।
ये भी पढ़ें: जयपुर में जल्द दौड़ेगी 100KM के एरिया में मेट्रो, ट्रैफिक दबाव होगा कम; समय भी बचेगी
दूसरी योजना
दूसरी योजना टोंक रोड पर चाकसू हाईवे के पास प्रस्तावित है। जिसमें कॉमर्शियल प्लॉट भी होंगे। इस योजना की आरक्षित दर 25 हजार से 30 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रहने की संभावना है। इस योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के 44, निम्न आय वर्ग के 107, उच्च आय वर्ग के 48, मध्यम आय वर्ग-ए के 90 प्लॉट और मध्यम आय वर्ग-बी के लिए 12 प्लॉट आरक्षित हैं। इसके साथ ही ग्रुप हाउसिंग के 3, फ्लैट्स के लिए 3 प्लॉट और व्यवसायिक उपयोग के 64 प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।
तीसरी योजना
जेडीए की तीसरी योजना बस्सी के खसरा नंबर 1629, 1630 और 1631 पर प्रस्तावित है। इस योजना में कुल 233 प्लॉट हैं। जिसमें ज्यादातर प्लॉट आवासीय रहेंगे। ईडब्ल्यूएस के 131, एलआईजी के 36 और एमआईजी-ए के 66 प्लॉट आरक्षित हैं। आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी गई है।
ये भी पढ़ें: जेडीए आवासीय योजना में जिनका नहीं निकला प्लॉट, उन्हें कैसे मिलेगा रिफंड? जानें पूरी प्रक्रिया
चौथी योजना
यह योजना निवारू रोड से लालचंदपुरा के बीच मंशारामपुरा में खसरा नंबर 37, 38 ,72 और 105 पर प्रस्तावित है। इसमें कुल 157 प्लॉट हैं, जो ईडब्ल्यूएस के 39, एलआईजी के 70, एमआईजी-ए के 25 और एमआईजी-बी के लिए 23 प्लॉट आरक्षित हैं। इसकी आरक्षित दर 13 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर प्रस्तावित है।
इसके अलावा 4 योजनाओं की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसमें पांचवी योजना अजमेर रोड पर जयरामपुरा पर, छठवीं योजना कालवाड़ रोड पर रोजड़ा के पास, सातवीं योजना आमेर के राजावास में और आठवीं योजना आगरा रोड पर बगराना में प्रस्तावित है।