Logo
JDA: जयपुर में प्रतापनगर श्योपुर के लोगों ने जेडीए पर आरोप लगाया कि मास्टर प्लान में जिस सड़क को सीधा जाना था उसे घुमाकर हाउसिंग बोर्ड के चक्कर लगाने की तैयारी है।

JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा मास्टर प्लान से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। प्रतापनगर श्योपुर के लोगों ने जेडीए पर आरोप लगाया कि मास्टर प्लान में जिस सड़क को सीधा जाना था उसे घुमाकर हाउसिंग बोर्ड के चक्कर लगाने की तैयारी है। जेडीए के इस निर्णय से सैकड़ों परिवारों में हड़कंप मच गया।

जेडीए ने सेक्टर-63 व 64 में हाउसिंग बोर्ड के मकानों के ऊपर से 100 फीट चौड़ी सड़क को बनाने की प्लानिंग कर दी। इसके लिए घरों पर डिमार्केशन के लिए लाल निशान भी लगा दिया। जबकि मास्टर प्लान में ऐसा नहीं था। जानकारी मिलते ही रहवासी एकत्रित होकर जेडीए की प्लानिंग के विरोध जताया। अब जेडीए और हाउसिंग बोर्ड के चक्कर काट रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जेडीए की 8 नई आवासीय योजनाएं- कब होंगी लॉन्च, कितने होंगे प्लॉट, क्या होगी कीमत? जानिए सबकुछ

2018 के प्लान को किया चेंज
स्थानीय निवासियों के बताए अनुसार चीलगाड़ी रेस्टोरेंट से श्योपुर तक प्रस्तावित सड़क 100 फीट चौड़ी रोड अजय मार्ग से कनेक्ट होती है। जबकि जेडीए ने मास्टर प्लान में इसे सेक्टर-63 और 64 के सामने से प्रस्तावित किया है। 2018 में बने जोनल प्लान के तहत सड़क को बिलोपित कर नई सड़क बनाने की तैयारी कर दी। जब घरों पर लाल निशान लगाया गया तब इसकी जानकारी मिली।

सड़क चौड़ीकरण का बदला प्लान
इस मामले को लेकर स्थानीय निवासियों का कहना है कि टोंक रोड से कनेक्ट करने वाली सड़क बैरवा कॉलोनी में पहले से ही मौजूद है, इसकी सिर्फ चौड़ाई बढ़ानी है। लेकिन जेडीए ने पूर्व प्रस्तावित सड़क का पूरा प्लान ही चेंज कर दिया। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं मामले को लेकर जोन उपायुक्त तारामती वैष्णव ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शिकायत की है। मामले को देखकर बताती हूं।

jindal steel jindal logo
5379487