Jhunjhunu Road Accident: राजस्थान के झुंझुनूं में भीषण हादसा हो गया। रविवार (19 जनवरी) को दो बोलेरो में आमने-सामने से टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद तेज धमाका हुआ। हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चार अन्य घायल हैं। एक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया है। एक्सीडेंट रामपुरा गांव के पास हुआ।
टक्कर के बाद तेज धमाका
जानकारी के मुताबिक, बीदासर निवासी जमनादत्त (74), पत्नी रत्नी (70) के साथ ससुराल लिखवा से लौट रहे थे। जमनादत्त का ड्राइवर रणवीर सिंह (42) गाड़ी चला रहा था। रामपुरा बासड़ी के पास सड़क पर ढलान में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ। एक बोलेरो पलटी खा गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बोलेरो में सवार लोगों को बाहर निकाला।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में बीदासर निवासी जमनादत्त, उसकी पत्नी रत्नी और ड्राइवर रणवीर सिंह की मौत हो गई। तीनों एक ही बोलेरो में सवार थे। साथ ही संतोष (72) पत्नी रघुनाथ को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया है। दूसरी बोलेरो में सवार खरोटी राजगढ़, चूरू निवासी अमित (30) पुत्र राम, तन्मय (25) पुत्र भूषण शर्मा और विक्की (35) पुत्र रघुवीर घायल हुए हैं। तीनों को झुंझुनूं के भगवान दास खेतान (बीडीके) अस्पताल में भर्ती करवाया है।
बीकानेर: ट्रक में घुसी कार, आर्मी जवान की मौत
बीकानेर में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में आर्मी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक जवान का नाम हरियाणा निवासी दीपक है, जो वर्तमान में बीकानेर में सैन्य छावनी में 24 आर्टरी में तैनात था। जबकि घायल का नाम दलजीत है। पुलिस ने मृतक के शव को नापासर मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।