Jaipur News: जयपुर के हेरिटेज होटल कानोता कैसल में गुरुवार सुबह 9:40 बजे तेन्दुआ घुस गया। इस दौरान वहां मौजूद टूरिस्ट होटल छोड़कर बाहर भाग निकले। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज किया गया।
होटल छोड़कर बाहर निकले टूरिस्ट
इस दौरान वहां मौजूद एक पर्यटक ने तेन्दुआ को देखा और होटल स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान टूरिस्ट होटल छोड़कर बाहर निकल गए। लेपर्ड होटल स्टाफ के कमरे में घुस गया। इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। तेन्दुाए ने कमरे में पूरा सामान बिखेर दिया।
जयपुर के होटल में घुसा लेपर्ड
— Rajiv verma (@rajiv21may) January 18, 2024
डरकर बाहर निकले टूरिस्ट
नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर की टीम ट्रैंकुलाइज कर ले गई#jaipur #Leopardinhotel #RajasthanNews pic.twitter.com/gieULGmyYT
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेन्दुए को ट्रैंकुलाइज किया तो होटल स्टाफ और टूरिस्ट ने राहत की सांस ली।
नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर ले गए
जयपुर चिड़ियाघर की टीम और रेस्क्यू टीम पर पहुंची। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल लेपर्ड को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एक बार फिर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।