Rajasthan BJP President: राजस्थान में शनिवार (22 फरवरी) को मदन राठौड़ दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेशाध्यक्ष बने हैं। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। भाजपा में मदन राठौड़ 7 महीने पहले ही प्रदेश अध्यक्ष बने थे। प्रदेश कार्यालय में प्रदेश चुनाव प्रभारी विजय रूपाणी ने मदन राठौड़ के नाम की घोषणा की।
मदन राठौड़ ने शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन भरा था। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, और शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल सहित कई वरिष्ठ नेता उनके प्रस्तावक बने। साथ ही इस दौरान भाजपा कार्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: जेडीए की गोविंद विहार आवासीय योजना की निकली लॉटरी, 202 आवेदकों की चमकी किस्मत; यहां देखें पूरी प्रक्रिया
पार्टी ने फिर जताया भरोसा
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पर भाजपा ने दोबारा भरोसा जताया है। इसके पीछे उनकी संगठन पकड़ और व्यापक अनुभव को ध्यान में रखा गया। भाजपा ने पिछले चुनावों में मजबूत प्रदर्शन किया था। इस दौरान मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष रहे। जिसे देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दोबारा उन पर विश्वास जताया है।
पार्टी को मिलेगी मजबूती
मदन राठौड़ दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे। कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करेंगे। भाजपा राजस्थान में संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत होगी। साथ ही पार्टी को आने वाले चुनावों में भी मजबूती मिलेगी।
ये दिग्गज मौजूद रहे
प्रदेश भाजपा कार्यालय में इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।