Rajasthan Roadways Bus: राजस्थान के कई जिलों में रोडवेज बस की सुविधा बंद कर दी गई थी, जिसकी वजह से कई गांव वालों को काफी नुकसान हो रहा था। लेकिन अब एक बार फिर करीब 15 साल बाद इस सुविधा को चालू कर दिया गया है। शुक्रवार, 17 जनवरी को जब बस करौली जिले में पहुंची तो लोगों मे फूल-मालाओं से स्वागत किया।
करौली जिले में रोडवेज बस आने का काफी समय से इंतजार रहा, जब शुक्रवार को नारौली डांग इलाके में बस पहुंची तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान लोगों ने बस का पूजन कर फूल-माला से स्वागत किया। साथ ही चालक और परिचालक का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ें: जेडीए की तीसरी आवासीय योजना लॉन्च, जल्दी करें आवेदन; जानें कब निकलेगी लॉटरी
बस के आने-जाने का समय
वैशाली नगर डिपो के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि यह बस दोपहर 2 बजे जयपुर से रवाना होगी जो शाम 7 बजे नारायणपुर टटवाड़ा पहुंचेगी। यहां से सुबह 6:30 बजे चलकर 11:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहीं दूसरी बस जयपुर से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी, जो 10:30 बजे नारायणपुर टटवाड़ा पहुंचेगी। यहां से दोपहर 12 बजे रवाना होगी, जो शाम 7 बजे जयपुर पहुंचेगी।