Rajasthan Governor Helicopter Accident: राजस्थान के पाली में शनिवार (29 मार्च) को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। गवर्नर हरिभाऊ बागड़े के हेलिकॉप्टर से टेकऑफ के दौरान धुआं निकलने लगा। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है, हालांकि गवर्नर सुरक्षित बच गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर के इंजन से धुआं उठ रहा था।
देखें वीडियो
पाली पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेलिकॉप्टर से पाली पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी, कुछ ही सेकंड के भीतर उसमें तकनीकी समस्या आ गई। हालांकि, पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित तरीके से उतार लिया।