Rajasthan Road Accident: हनुमानगढ़ में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पल्लू अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। यह घटना पल्लू थाना क्षेत्र में दुधली गांव की है।
3 लोगों की मौके पर मौत
पल्लू थाना के एएसआई परमिंदर सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे ट्राले और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा ओवर स्पीड और ओवरटेक करने की जल्दबाजी के कारण हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे, तब तक कार सवार तीनों की जान जा चुकी थी।
ये भी पढ़ें: जयपुर में भीषण गर्मी से मिलेगा छुटकारा, नहीं होगा ब्लैक आउट; जानें वजह
हादसे की जांच करने में जुटी पुलिस की टीम
हादसे के बाद ट्रॉले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। डेड बॉडी को पल्लू अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस की टीम हादसे की जांच करने में जुटी है।