Logo
Sarkari Naukari: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि 53,749 पदों पर भर्ती के लिए 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो 19 अप्रैल तक चलेगी।

Sarkari Naukari: राजस्थान सरकार ने 53,749 पदों पर भर्ती निकाली है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। पहले यह भर्ती केवल 52,453 पदों के लिए निकाली गई थी। बाद में प्रदेश सरकार ने इस भर्ती में 1296 पदों की बढ़ोतरी कर दी है।

बता दें, यह भर्ती फोर्थ क्लास वर्ग के लिए निकाली गई है। जिसमें कुल 53 हजार 749 पद हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि निकाली गई भर्ती के लिए 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो 19 अप्रैल तक चलेगी।

10वीं पास वाले कर सकेंगे आवेदन
इसमें आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना चाहिए। अगर आप 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। इसके लिए 19 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कुछ दिनों के लिए फॉर्म करेक्शन का समय दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी 1431 पदों पर निकालेगी भर्ती; कैबिनेट से मिली मंजूरी; जानें डिटेल्स  

सितंबर में होगा टेस्ट
भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सितंबर 2025 में कंप्यूटर आधारित या फिर टैबलेट आधारित टेस्ट का आयोजन होगा। जिसमें भर्ती से करीब दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। 

उम्र 18 से 40 साल के बीच होना जरूरी
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होना जरूरी है। हालांकि आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी। लेकिन सामान्य वर्ग के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष के अंदर ही होना चाहिए।

jindal steel jindal logo
5379487