Rajasthan Mausam: राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा की वजह से लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार इसका असर 1 जनवरी से और बढ़ सकता है जो 3 जनवरी तक रहेगा। मंगलवार को जयपुर समेत 10 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट भी जारी किया है। कई शहरों में तो घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 10 मीटर से भी नीचे आ गई।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। जयपुर समेत 10 से ज्यादा जिलों में कोहरे की वजह से सड़कों पर चलने वाली गाड़ियां भी प्रभावित हो रही हैं। कोहरे के साथ ही ठंड का भी दौर जारी है।

ये भी पढ़ें: जेडीए ने जारी किया आवेदन फॉर्म, यहां जानें फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारियां

सीजन का सबसे घना कोहरा
जयपुर समेत जोधपुर, अजमेर, राजसमंद और उदयपुर के जिलों में सबसे ज्यादा कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार यह इस सीजन का सबसे घना कोहरा है। इस दौरान मौसम भी शुष्क बना हुआ है। वहीं तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।

माउंट आबू में 1 डिग्री सेल्सियस तापमान हुआ दर्ज
पिछले 24 घंटे के मौसम की अगर बात की जाए तो सोमवार को सबसे ठंडा दिन श्रीगंगानगर जिले में रहा। सोमवार को माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने माउंट आबू में तापमान शून्य या माइनस में जाने की संभावना जताई है।