Ajmer Dargah: अजमेर दरगाह में आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई। मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अजमेर में ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से दरगाह की सभी जानकारियां मिल सकेंगी।
बता दें, पीएम मोदी हर वर्ष अजमेर दरगार में चादर चढ़ाते हैं। इस बार केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को दरगाह पहुंचकर चादर चढ़ाई है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाने पर देश में अच्छा संदेश जाएगा। यहां लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें: अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर का दावा, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई; जानें पूरा मामला
अजमेर दरगाह का 813वां उर्स
इस दौरान अजमेर दरगाह से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे। दरगाह के महफिलखाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजा गया संदेश भी पढ़ा गया। यह अजमेर दरगाह का 813वां उर्स का कार्यक्रम था। जिसके मौके पर जन्नती दरवाजा भी जायरीनों (श्रद्धालुओं) के लिए खोला गया है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी चढ़ाई चादर
शुक्रवार 2 जनवरी को भी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार और बॉलीवुड की तरफ से चादर पेश की गई थी। वहीं आज नरेन्द्र मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के माध्यम से अजमेर पहुंचकर चढ़ाई गई है।