Logo
SI Paper Leak Case: राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में गुरुवार की सुबह एसओजी ने चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है।

SI Paper Leak Case: राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में गुरुवार की सुबह एसओजी ने चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है। जिसे पूछताछ के लिए गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। बता दें, इस मामले में अब तक 44 एसआई गिरफ्तार हो चुके हैं।

पेपल लीक मामले को लेकर एडिशनल एसपी रामसिंह ने बताया कि एसओजी की टीम जांच कर रही है। गुरुवार की सुबह 4 ट्रेनी एसआई को आरपीए से डिटेन कर पूछताछ के लिए लाया गया था। जिसमें सुरजीत सिंह यादव, एसआई मोनिका, रेणु कुमारी चौहान और नीरज कुमार यादव को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लिया जाएगा। इस दौरान ट्रेनी एसआई से पूछताछ कर जानकारी जुटानी है कि आरोपियों ने पैसा कहां से लाया और किस-किस को पेपर दिया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका: मिलेंगे 30 हजार रुपए महीना, 21 पदों पर निकली भर्ती

RPSC के पूर्व सदस्य रामू राईका हो चुके गिरफ्तार 
इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके साथ ही उनके बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका को भी एसओजी की टीम ने पकड़ा है। जिसमें पूछताछ में सामने आया था कि 6 दिन पहले ही रामूराम राइका ने अपने बेटा-बेटी के लिए पेपर की व्यवस्था की थी।

ये भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में SOG का एक्शन, पूर्व आरपीएससी सदस्य के बेटे-बेटी सहित 5 ट्रेनी SI हिरासत में
 
अब तक 44 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार
रामूराम राईका ने एसओजी की पूछताछ में बताया था कि उसे पेपर तत्कालीन RPSC मेंबर बाबूलाल कटारा से मिला था। इसके बाद एसओजी ने कटारा को भी गिरफ्तार किया था। अभी तक इस मामले में 44 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार हो चुके हैं। 

5379487