Rajasthan Weather: राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में अब गर्मी का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (14 फरवरी) को मौसम शुष्क रह सकता है। लेकिन 15 फरवरी से कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे तो वहीं कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। प्रदेश के मौसम को लेकर IMD ने पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार जानें पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में किस दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार 13 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान कुछ इलाकों में काफी गर्मी का प्रभाव देखने को मिला। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है, लेकिन 15 फरवरी से कई इलाकों में बादल छाने और मेघ गर्जन के साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं राजधानी जयपुर में भी मौसम सामान्य रहने वाला है। हालांकि यहां भी 16 फरवरी से बादल छाए रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने गेहूं खरीदी और खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई, यहां जानें कौन एजेंसी कितना खरीदेगी
Rajasthan Weather: एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2-3 दिनों में उत्तरी हवाएं कमजोर होने और पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। 15 फरवरी तक दैनिक पूर्वानुमान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लेकिन 16 फरवरी से 18 तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। 19 फरवरी के बादल गरजने के साथ ही बारिश भी हो सकती है।
Rajasthan Weather: पिछले 24 घंटे का तापमान
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का बाड़मेर शहर काफी गर्म रहा। अगर पिछले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो बाड़मेर शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा की आद्रता औसत मात्रा 31 से 99 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
कहां कितना तापमान
प्रदेश में इन दिनों कई इलाकों में तापमान बढ़ने की वजह से गर्मी पड़ने लगी है। जयपुर का तापमान 27.2 डिग्री, अजमेर 28, बाड़मेर 32, भीलवाड़ा 28.2, चित्तौड़गढ़ 30.3, जैसलमेर 29.4, धौलपुर 31, जोधपुर सिटी 29.6, बीकानेर 28, चूरू 27.4, नागौर 28.4, फतेहपुर 31.1, डूंगरपुर 30.8, बीकानेर 31.2 और जालौर में 30.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।