Logo
Rajasthan Holiday: राजस्थान की राजधानी जयपुर और जालोर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

Rajasthan Holiday: राजस्थान की राजधानी जयपुर और जालोर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इन दोनों जिलों में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए 14 फरवरी को उपचुनाव होना है।  

जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने और जालोर जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने आदेश जारी किया गया। जिसमें लिखा कि पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए मतदान दिवस को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में मतदान दिवस पर शुक्ववार (14 फरवरी) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में एक और फोरलेन हाईवे का तोहफा: बढ़ते ट्रैफिक दवाब को देखते हुए केंद्र सरकार ने लिया फैसला, जाम से मिलेगा छुटकारा

14 फरवरी को होना है उपचुनाव
बता दें, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए 14 फरवरी को उपचुनाव होंगे। इसलिए 14 फरवरी, शुक्रवार को उपचुनाव संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। दोनों जिलो में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निर्वाचन किया जाएगा।

5379487