Logo
Rajasthan News:दौसा जिले के लालसोट में खेत पर काम करने के दौरान हाथ छूटने से एक युवक 160 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। जिसमें उसकी मौत हो गई।

Rajasthan News:दौसा जिले के लालसोट में खेत पर काम करने के दौरान हाथ छूटने से एक युवक 160 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। जिसमें उसकी जान चली गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर तहसीलदार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिर भी युवक को नहीं बचाया जा सका।

यह घटना बुधवार की सुबह रामगढ़ पचवारा के राणौली गांव की है। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लग गए। जेसीबी की मदद से करीब डेढ़ घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया। तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
हादसे की सूचना पाकर बिछ्या गांव के सरपंच विष्णु शर्मा और तहसीलदार मदनलाल मीणा भी पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन से निकालने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने जांच के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान रामनिवास मीणा के रूप में हुई है।

मिट्टी धंसने से हुआ हादसा
इस हादसे को लेकर सरपंच ने बताया कि रामनिवास मीणा खेत में लगे बोरवेल में बारिश के पानी को रोकने के लिए मिट्टी चढ़ा रहा था। ताकि बारिश का पानी बोरवेल में न जाए। इसी दौरान अचानक से मिट्‌टी धंस गई और वह बोरवेल में समा गया। जिसे प्रशासन की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बोरवेल से निकालने के बाद उसे लालसोट के जिला हॉस्पिटल में ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई।

5379487