Buddhist Development Scheme : केंद्र सरकार ने बौद्ध विकास योजना के तहत पांच राज्यों को 225 करोड़ की 38 परियोजनाओं की सौगात दी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए इनकी आधारशिला रखी। इनमें दिल्ली विवि के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज इन बौद्ध स्टडीज को सुदृढ करने 30 करोड़ की वित्तीय सहायता भी शामिल है।
Today marks a milestone as we lay the foundation for 38 transformative projects under the Buddhist Development Plan spanning Himachal Pradesh, Uttarakhand, Arunachal Pradesh, Sikkim, and Ladakh with a budget of Rs. 225 crore.
Taking PM @NarendraModi Ji’s vision of Viksit Bharat… pic.twitter.com/Qt9oRMHV9J
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) March 10, 2024
नई दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंग तमांग, केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू, राज्य मंत्री जॉन बारला सहित अन्य मंत्री, संसद सदस्य, विधान सभा के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया है।
कुशीनगर में ₹435 करोड़ से महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास एवं ₹2,134 करोड़ की 483 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास #UPCM @myogiadityanath https://t.co/ZgMqJN704T
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 10, 2024