Amethi Lok Sabha Electon 2024: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर हुई तोड़फोड़ से उत्तर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। रविवार देररात लगभग साढ़े 11 बजे कुछ लोगों ने गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर उत्पात मचाया। कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में पत्थर बरसाते हुए उनके शीशे तोड़ दिए। कुछ लोगों को चोंट भी आई है। पुलिस ने केस दर्ज विवेचना शुरू की है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में कल रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसके विरोध में सड़कों पर उतरे पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/hcMczScjoE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2024
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान
अमेठी SP अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने फोन कर घटना की सूचना दी थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए मौके पर पुलिस टीम भेजी। कार्यालय के बाहर फोर्स तैनात कर शांति व्यवस्था बनाई गई है। गौरीगंज थाने की पुलिस ने रात में ही केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कांग्रेस बोली-हार के डर से बौखला गए भाजपा नेता
अमेठी की घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस ने X पर लिखा है कि यूपी के स्मृति ईरानी और बीजेपी कार्यकर्ता अमेठी में बुरी तरह डरे हुए हैं। हार के डर से वह इस कदर बौखला गए हैं कि गुंडे लाठी-डंडों लेकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी X पर पोस्ट कर घटना की निंदा की है। कहा, अमेठी में हवा का रुख़ बदल गया है, अब वहां गाड़ियां तोड़ने से बात नहीं बनने वाली।
#WATCH | Uttar Pradesh: On vandalism of vehicles parked outside Congress office in Amethi, Congress candidate from Amethi, KL Sharma says, "This has never been the culture of Amethi. Several democratic elections have taken place here. But we are seeing this for the first time.… pic.twitter.com/SWtIa0ziZE
— ANI (@ANI) May 6, 2024