Aligarh Muslim University: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली मिलन कार्यक्रम को लेकर बवाल शुरू हो गया है। करणी सेना ने गुरुवार (6 मार्च) को इस मुद्दे को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी है कि अनुमति न मिली तो विवि में घुसकर होली मनाएंगे।
करणी सेना ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें एएमयू प्रशासन पर हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। छात्रों ने भी इस मुद्दे को लेकर कुलपति को पत्र लिखा है।
छात्रों ने कुलपति को लिखा पत्र
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र अखिल कौशल ने बताया कि हम लोग 9 मार्च को 'होली मिलन' कार्यक्रम करना चाहते हैं, लेकिन विवि प्रशासन इसके लिए अनुमति नहीं दे रहा। होली मिलन की अनुमति के लिए 25 फरवरी को वीसी को पत्र लिखा था, अब तक हमें इसकी अनुमति नहीं मिली।
#WATCH | Aligarh | Proctor of Aligarh Muslim University (AMU) Professor Wasim Ali Khan says, "On 26th February, five students had given to me a signed letter addressing the Vice-Chancellor requesting the VC to assign them a location to organise a special event for Holi… pic.twitter.com/zApQs00MPF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2025
प्रॉक्टर ने बताया क्यों नहीं मिली अनुमति
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने कहा, खान 26 फरवरी को पांच छात्रों ने कुलपति को संबोधित पत्र मुझे सौंपा है। इसमें 9 मार्च को होली समारोह के लिए अनुमति मांगी गई है। विश्वविद्यालय में ऐसा कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुआ, इसलिए अनुमति नहीं दी गई।
- प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्र होली सेलीब्रेशन अपने-अपने विभाग और छात्रावासों में मनाते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन किसी भी विशेष समारोह के लिए अनुमति देने के पक्ष में नहीं है।
#WATCH | #WATCH | President of Akhil Bharatiya Karni Sena, Yanendra Singh Chauhan says, " Some AMU students had asked for permission from AMU administration to celebrate 'Holi Milan' celebration but the University has declined it. Today, we have given a memorandum to the DM… pic.twitter.com/ep1zcI6Wfb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2025
करणी सेना की चेतावनी
अखिल भारतीय करणी सेना के अध्यक्ष यनेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एएमयू के कुछ छात्रों ने एएमयू प्रशासन से 'होली मिलन' समारोह की अनुमति मांगी थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है। एएमयू में हिंदू छात्रों के साथ ऐसे ही दोहरा बर्ताव किया जाता है। हमने आज प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा है। अनुमति नहीं मिली तो 10 मार्च को एएमयू में घुसकर होली मनाएंगे।