Logo
हरियाणा के जींद में 6 हजार बंदर पकड़ने के ठेके में बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। एक करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान ठेकेदार को किया गया है, लेकिन शहर में बंदरों का आतंक जारी है। ऐसे में शहरवासियों ने आरोप लगाए थे कि बिना बंदर पकड़े ही भुगतान कर दिया गया। डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा की सिफारिश पर अब विजिलेंस बंदर पकड़ने के मामले की जांच करेगी।

One crore scam in catching monkey : जींद नगर परिषद क्षेत्र में बंदर पकड़ने के मामले की जांच विजिलेंस द्वारा की जाएगी। इसे लेकर एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एडीजीपी ने आदेश जारी कर दिए हैं। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बंदर पकड़ने के मामले की जांच को लेकर चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा था। इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है। आरोप लगे थे कि बंदर पकड़ने के मामले में एक करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है।

1700 रुपये में पकड़ना था एक बंदर

गौरतलब है कि जींद शहर में नगर परिषद द्वारा छह हजार बंदर पकड़वाने के दावे किए गए थे, लेकिन छह हजार बंदर पकड़ने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली थी। शहर में बंदरों के झुंड लगातार घूम रहे थे और आए दिन लोगों को काट भी रहे थे। इस पर शहर के लोगों द्वारा मामला डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के संज्ञान में लाया गया था। लोगों का कहना था कि बंदर पकड़ने के मामले में घोटाला किया गया है क्योंकि अगर इतनी संख्या में बंदरों को पकड़ा गया होता तो शहर में बंदरों का आतंक इतना नहीं मिलता। नगर परिषद ने बंदरों को पकड़ने के लिए कंपनी को ठेका दिया था, उस कंपनी को प्रति बंदर 1700 रुपये का भुगतान नगर परिषद द्वारा किया गया था। इस हिसाब से एक करोड़ से ज्यादा रुपये बंदर पकड़ने में नगर परिषद द्वारा खर्च किए गए थे, लेकिन हैरानी की बात थी कि छह हजार बंदर पकड़े जाने के बाद भी शहर के लोगों को बंदरों से निजात नहीं मिली थी। 

यह भी पढ़ें : पांच साल बाद बंदर पिंजरे के अंदर : 35 पत्र लिखने के बाद जींद अस्पताल पहुंची बंदर पकड़ने की टीम, कई को काट चुके थे

अब बंदर पकड़ने के मामले की जांच करेगी स्टेट विजिलेंस

शहर के लोगों की समस्या को देखते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा था। इस पर कड़ा संज्ञान लिया गया। अब एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एडीजीपी ने मामले की जांच करवाने के आदेश जारी किए हैं। एडीजपी ने बंदर पकड़ने के मामले की जांच स्टेट विजिलेंस को सौंप दी है।

जांच में सच आ जाएगा सामने : डॉ. मिड्ढा

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि यदि बंदर पकड़ने के मामले में घोटाला किया गया है तो वो विजिलेंस की जांच में सामने आ जाएगा। भ्रष्टाचार करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिए जाने का काम किया जा रहा है।

jindal steel jindal logo
5379487