Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव का क्षण है। इसे खास बनाने देश के 25 दुर्लभ वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति होगी। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में 121 आचार्य, अनुष्ठान के संयोजक गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, प्रमुख आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित काशी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
16 से 21 जनवरी तक विशेष अनुष्ठान
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा की विधि 16 जनवरी से शुरू होगी और 21 जनवरी तक चलेगी। 16 को प्रायश्चित एवं कर्म कुटी पूजन, 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर प्रवेश, 18 जनवरी सायंकाल तीर्थ पूजन व जल यात्रा, जलाधिवास एवं गंधाधिवास, 19 जनवरी सुबह औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास सायंकाल धान्याधिवास 20 जनवरी शर्कराधिवास, फलाधिवास, एवं शाम पुष्पाधिवास 21 जनवरी को मध्याधिवास, शाम शय्याधिवास, द्वादश अधिवास होंगे, सामान्यतया प्राण-प्रतिष्ठा में सप्त अधिवास होते हैं।
#WATCH अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, "23 जनवरी की सुबह से सभी के लिए राम मंदिर खुला है, मतलब जो भी आएंगे वे भगवान राम के दर्शन कर सकते हैं।" pic.twitter.com/iBfZ5cHopn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2024
देश्भर से पहुंच रही भेंट
श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्साह सर्वत्र अनुभव हो रहा है, अयोध्या सहित सम्पूर्ण भान में उत्सव को भव्यता से मानने का संकल्प ले लिया है। भिन्न-भिन्न प्रदेशों के जल, स्वर्ण, रजत, रत्न, वस्त्र, आभूषण विशाल घंटा, नगाड़ा और सुगंधि लेकर लोग आते जा रहे हैे। जनकपुर व सीतभार (पुत्री के घर निर्माण के समय भेजा जाने वाला उपहार) लेकर बड़ी मात्रा में लोग उपस्थित हुए हैं। भगवान की ननिहाल रायपुर से भिन्न-भिन्न आभूषण समर्पित किए गएद्ध श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के लोगों से आह्वान है कि 22 को आसपास के मंदिरों की सज और मंदिर के देवता की उपासना के अनुरूप भजन, पूजन, कीर्ति और आरती जरूर करें।
राम ज्योति से प्रकाशनमान करें घर-द्वार
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संचार माध्यम से स्क्रीन लगाकर सामूहिक रूप से देखें, इसके पूर्व आसपास के-स्वच्छता का प्रयास भी करना चाहिए। 22 जनवरी की शाम घर पर दीपक जलाकर राम ज्योति से प्रकाशनमान करें। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी की शाम पांच दीपक श्रीरामलला के नाम जय जय श्री राम। श्रीरामजन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह सुबह 10 बजे से प्राण- प्रतिष्ठा मुहूर्त के ठीक पहले तक, 2 घण्टे के लिए श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर में शुभ की प्रतिष्ठा के लिए मंगलध्वनि का आयोजन किया जा रहा है। हमारी भारतीय संस्कृति की परम्परा में किसी भी शुभ कार्य, अनुष्ठान पर देवता के सम्मुख आनन्द के लिए पारम्परिक ढंग से मंगलध्वनि का विधान है।
अयोध्या में बजेंगे यह बाद्ययंत्र
चम्पत राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश-पखावज, बांसुरी और ढोलक, कर्नाटक-वीणा, महाराष्ट्र-सुन्दरी, पंजाब-अलगोजा, उड़ीसा-मर्दल, मध्य प्रदेश-सन्तूर, मणिपुर-पुंग, असम-नगाड़ा, काली, छत्तीसगढ़-तम्बूरा, बिहार-पखावज, दिल्ली-शहनाई, राजस्थान-रावणहत्था, पश्चिम बंगाल-श्रीखोल, सरोद आन्ध्र प्रदेश, घटम झारखण्ड, सितार, गुजरात-सन्तार, तमिलनाडु-नागस्वर, तविल और मृदंगम् उत्तराखण्ड-हुडक़ा इस मांगलिक संगीत कार्यक्रम के संयोजक प्रख्यात लेखक व कलाविद् यतीन्द्र मिश्र हैं। केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी दिल्ली सहयोग करेगी। चंपत राय ने कहा, 22 जनवरी हर व्यक्ति पांच दीपक रामलला के नाम जला जरूर जलाएं।