Ayodhya Ram Temple: श्रीराम जन्मभूमि में 22 जनवरी बेहद खास होने वाली है। इस दिन राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसके लिए पूरी अयोध्या नगरी को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। लोग-लोग अलग अलग तरीके से योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में कुछ लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विशेष प्रसाद तैयार कर रहे हैं।
देशभर में पहुंचाए जाएंगे लड्डू
वाराणसी और गुजरात से आए हलवाई श्रीराम जन्मभूमि परिसर में 45 टन यानि 45 हजार किलो लड्डू तैयार कर रहे हैं। शुद्ध देसी घी से बने इन लड्डूओं का भोग भगवान राम को लगाया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर वितरित किए जाएंगे। हलवाई लड्डू बनाने के काम में 6 जनवरी से जुटे हुए हैं और रोजाना 1200 किलो लड्डू तैयार कर रहे हैं। वाराणसी और गुजरात के हलवाई 22 जनवरी के बाद भी लड्डू बनाते रहेंगे। ताकि, बॉक्स में पैक कर यह लड्डू देशभर के श्रद्धालुओं को वितरित किए जा सकें।
महाकाल से आएंगे 1 करोड़ के लड्डू
अयोध्या के अलावा देश के अन्य इलाकों में प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां की जा रही हैं। बाबा महाकाल के धाम उज्जैन में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रसाद तैयार किया जा रहा है। यहां एक करोड़ के लड्डू बनाए जाने हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर लड्डू बनाए जाने का काम यहां भी शुरू हो गया है।